Beef Cooking College Campus: ओडिशा (Odisha) के बरहमपुर (Brahmapur) जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों ने कॉलेज कैंपस में बीफ पकाया। छात्रों ने अपने रूम में गुपचुप बीफ (गोमांस) पकाकर खाया। कॉलेज के कैंपस में बीफ पकाना या फिर खाना दोनों पर ही बैन लगा है, लेकिन छात्रों ने छुपे तौर पर कॉलेज के कैंपस में मांस लाया और उसे पकाकर खाया भी। उनके इस कृत्य का किसी ने वीडियो बनाया और उसे संस्थान प्रशासन को देकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने 7 छात्रोंं को रस्टिकेट कर दिया है। पूरा मामला मामला ओडिशा के परला महाराजा इंजीनियरिंग कॉलेज (Parala Maharaja Engineering College) का है।
कॉलेज प्रशासन के एक अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए यह बताया कि हॉस्टल परिसर में छात्रों ने ऐसी गतिविधि की है, जो कॉलेज के हॉस्टल में पूरी तरह से बैन है। इसके बाद इन सातों छात्रों पर कार्रवाई भी की गई है। इन सात छात्रों में से एक पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने छात्रों के माता-पिता को भी इसकी जानकारी दे दी है।
अधिकारी के अनुसार, निष्कासित छात्रों ने बुधवार को हॉस्टल के अपने कमरे में ‘बीफ’ पकाया, जो संस्थान के नियमों का उल्लंघन था। प्रिसिंपल को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद जांच की गई और छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
इस कृत्य के चलते बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में स्थिति को देखते हुए कॉलेज कैंपस और हॉस्टल के पास प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों की एक टीम भी तैनात की गई है।
हॉस्टल के बाहर भारी फोर्स तैनात
कॉलेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स की तैनाती करवाई है, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कॉलेज की बैठक में लिए फैसले के आधार पर की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें