Beef Cooking College Campus: ओडिशा (Odisha) के बरहमपुर (Brahmapur) जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों ने कॉलेज कैंपस में बीफ पकाया। छात्रों ने अपने रूम में गुपचुप बीफ (गोमांस) पकाकर खाया।  कॉलेज के कैंपस में बीफ पकाना या फिर खाना दोनों पर ही बैन लगा है, लेकिन छात्रों ने छुपे तौर पर कॉलेज के कैंपस में मांस लाया और उसे पकाकर खाया भी।  उनके इस कृत्य का किसी ने वीडियो बनाया और उसे संस्थान प्रशासन को देकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने 7 छात्रोंं को रस्टिकेट कर दिया है। पूरा मामला मामला ओडिशा के परला महाराजा इंजीनियरिंग कॉलेज (Parala Maharaja Engineering College) का है।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों मालीवाल को नहीं निकाल रही आम आदमी पार्टी? कहां फंसा है पेच- Swati Maliwal 

कॉलेज प्रशासन के एक अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए यह बताया कि हॉस्टल परिसर में छात्रों ने ऐसी गतिविधि की है, जो कॉलेज के हॉस्टल में पूरी तरह से बैन है। इसके बाद इन सातों छात्रों पर कार्रवाई भी की गई है। इन सात छात्रों में से एक पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने छात्रों के माता-पिता को भी इसकी जानकारी दे दी है।

Lebanon Pager Blast Video: पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, 11 की मौत, 4000 घायल, हिजबुल्लाह मेंबर्स को बनाया गया निशाना, किसी की जेब में, किसी के बैग में… एक घंटे तक फटते रहे पेजर

अधिकारी के अनुसार, निष्कासित छात्रों ने बुधवार को हॉस्टल के अपने कमरे में ‘बीफ’ पकाया, जो संस्थान के नियमों का उल्लंघन था। प्रिसिंपल को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद जांच की गई और छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Lebanon Pager Blast: कैसे एक छोटी सी डिवाइस ‘पेजर’ बना बम? जिससे दहल उठा लेबनान, हाईटेक के जमाने में आखिर पेजर का इस्तेमाल क्यों करता है हिजबुल्लाह? पढ़े सीरियल ब्लास्ट की Inside Story

हिंदू संगठनों ने किया विरोध

इस कृत्य के चलते बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में स्थिति को देखते हुए कॉलेज कैंपस और हॉस्टल के पास प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों की एक टीम भी तैनात की गई है।

Jammu Kashmir Assembly Elections LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा की फर्स्ट फेज में महबूबा की बेटी इल्तिजा समेत 219 कैंडिडेट्स मैदान में, 36 पर क्रिमिनल केस, 110 कैंडिडेट्स करोड़पति

हॉस्टल के बाहर भारी फोर्स तैनात

कॉलेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स की तैनाती करवाई है, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कॉलेज की बैठक में लिए फैसले के आधार पर की गई है।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H