मेरठ. आज भी कई लोग जाति के नाम पर भेदभाव के शिकार हो रहे हैं. कहीं दलितों को गालियां देकर अपमानित किया जा रहा है तो कहीं पर उन्हें मारपीट का सामना करना पड़ रहा है. यूपी के मेरठ में एक मासूम छात्र को टीचर ने पाइप से बेरहमी से पीटा. शिक्षक ने जातिसूचक गालियां भी दी. जब दलित छात्र के परिजनों ने शिकायत की तो शिक्षक ने धमकाकर भगा दिया.
पूरा मामला राली चौहान उच्च प्राथमिक स्कूल का है. इस सरकारी स्कूल में शिक्षक विवेक सिंह ने दलित छात्र की को बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि मासूम चिखता-चिल्लाता रहा, लेकिन बेरहम टीचर पाइप से पीटता रहा. जब छात्र घर पहुंचा तो पूरी बातें परिजनों को बताई और शरीर पर पड़े पिटाई के जख्म दिखाए.
इसे भी पढ़ें – दलितों को पढ़ने का अधिकार नहीं? दबंगों के भय से 40 दलित बच्चों ने छोड़ा स्कूल, घर से नहीं निकल पा रहे बाहर
शिकायत के बाद भी थाने में दर्ज नहीं हुआ केस
छात्र के परिजन और ग्रामीण जब शिक्षक विवेक सिंह से शिकायत करने पर पहुंचे तो उन्हें धमकाकर भगा दिया गया. छात्र के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक