संगरूर. पंजाब में भयानक सड़क हादसे में मनरेगा मजदूर समेत 4 की मौत हो गई. यह संगरूर की घटना है जहां सुनाम इलाके में मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान ही एक बेकाबू ट्रक ने मनरेगा मजदूरों को रौंद डाला. इस हादसे में 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चारों मजदूरों का शव खून से लथपथ सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा.
जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर कई मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे. कुछ लोग आसपास के ही एरिया में थे. काम कर रहे मजदूरों को यह अनुमान नहीं लग पाया कि पीछे से एक ट्रक आ रही है और वह उनका मौत का कारण बनने वाली है. ट्रक ने पीछे से आकर मजदूरों को रौंद दिया. इसके बाद ट्रक चालक ने फरार होने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया.
हादसे में तीन व्यक्ति जरनैल सिंह, हरपाल सिंह, छोटा सिंह व एक महिला गुरदेव कौर की मृत्यु हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सिटी सुनाम इंचार्ज प्रतीक जिंदल ने यहां चार लोगों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है.