Cricket Record : क्रिकेट जगत में एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे कभी तोड़ा नहीं जा सकता. इस रिकॉर्ड की बराबरी की जा सकती है. यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर के नाम है, जिसे इतिहास में 2 गेंदबाज ही दोहरा पाए हैं. जानिए विस्तार से…
क्रिकेट रिकॉर्ड का खेल हैं. जिसमें हर दिन कुछ ना कुछ नया कीर्तिमान स्थापित होता है. इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिनके बारे में जानने पर पता चलता है कि इस खेल में कुछ भी संभव है. हालांकि एक रिकॉर्ड ऐसे भी है, जो कभी नहीं टूट सकता है. यह रिकॉर्ड 68 साल पहले अमर हो गया था. अब आप सोच रहेंगे कि भला कोई रिकॉर्ड अमर कैसे हो सकता है? चलिए नीचे आपकी कंफ्यूजन भी दूर कर देते हैं. जानिए इस अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में.
दरअसल, क्रिकेट में जगत में आज से ठीक 68 साल पहले एक अजूबा हुआ, जिसने दुनिया को चौंका दिया. ये बात है 1956 की. जब इंग्लैंड के एक दिग्गज क्रिकेटर ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसे 1999 में भारतीय गेंदबाज ने दोहराया फिर 2021 में एक बार फिर यह रिकॉर्ड दोहराया गया, लेकिन कभी टूट नहीं पाया. हम जिस रिकॉर्ड की यहां बात कर रहे हैं वो टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने का है, जिसे कभी तोड़ा नहीं जा सकता, इस रिकॉर्ड की सिर्फ बराबरी की जा सकती है. इसलिए यह अनोखा रिकॉर्ड है.
किसने किया था 10 विकेट लेने का कमाल
बात 1956 की है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर के मैदान टेस्ट मैच चल रहा था. जिसे इंग्लिश टीम ने पारी और 170 रन से अपने नाम किया. इस मैच में इंग्लैंड के जिम लेकर ने कुछ ऐसा कमाल किया, जो किसी जादू से कम नहीं था. उन्होंने पहली पारी में 9 बल्लेबाजों का शिकार किया, फिर दूसरी पारी में दस के दस विकेट चटका दिए. इस कारनामे से दुनिया हैरान रह गई.
मैच में 19 विकेट, यह रिकॉर्ड सिफ दोहराया जा सकता है
जिम लेकर ने मैच में 19 विकेट लिए. इस तरह वो दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिसने टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट निकाले. ये पहली बार हुआ था, उसके बाद 2 गेंदबाजों ने यह रिकॉर्ड दोहराया, क्योंकि इसे तोड़ा नहीं जा सकता, क्योंकि टेस्ट की एक पारी में अधिकतम 10 विकेट ही कोई बॉलर से सकता है.
अनिल कुंबले ने दोहराया
1956 के बाद साल 1999 में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने जिम लेकर वाला करिशमा किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए दिल्ली टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेकर तबाही मचा दी थी. उस मैच को भारत ने 212 रन से जीत लिया था. कुंबले 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे बॉलर बने थे.
2021 में एजाज पटेल ने यही कमाल किया
1999 के बाद 2021 में एक बार फिर यह कमाल हुआ. इस बार गेंदबाज थे एजाज पटेल. न्यूजीलैंड के इस स्पिनर ने वानखेड़े टेस्ट में भारत के खिलाफ एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक