लखनऊ. सूबे की सियासत में सपा सुप्रीमो के बयान से बवाल मचा हुआ है. अखिलेश यादव के ‘माफिया और मठाधीश’ में ज्यादा अंतर नहीं होता वाले बयान को लेकर साधु-संतों के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं भाजपा ने भी अखिलेश को घेरते हुए सनतान विरोधी बताया था. अब इस बयान को लेकर अखिलेश यादव की सफाई सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- ‘UP में ठाकुर राज’, 2 पत्रकारों पर मुकदमा, शिकायत में CM योगी को बताया ईश्वर, सपा बोली- खुद बोल-बोलकर FIR लिखवा रहे महाराज?
बता दें कि अखिलेश यादव अपने कन्नौज दौरे पर थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने ‘माफिया और मठाधीश’ वाले बयान पर सफाई दी. सपा सुप्रीमो ने कहा, ‘मैंने कभी भी हमारे किसी साधु-संत, ऋषि-मुनि या आचार्य के बारे में नहीं कहा. हम इनके ऊपर कभी टिप्पणी नहीं की. हम लोगों ने जो टिप्पणी की है वह मठाधीश मुख्यमंत्री पर की है. संत तो हमारे लिए पूजनीय हैं, हम उन्हें गुरु मानते हैं. लेकिन सीएम पर हमने टिप्पणी की थी. मठाधीश पर किसी को क्या शिकायत हो सकती है. हमारे मुख्यमंत्री तो खुद मठाधीश हैं.’
इसे भी पढ़ें- ‘पापा क्या कसूर था मेरा’… पिता ने पटक-पटककर ली दुधमुंही बेटी की जान, जानिए बाप क्यों बना हैवान?
क्या कहा था अखिलेश ने
अखिलेश की तरफ से दिए गए बयान को लेकर हंगामा मचा था, जिसमें उन्होंने ‘मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता’ वाली बात कही थी. इसके बाद से भाजपा से लेकर साधु-संतों तक में नाराजगी की बात सामने आई थी. अखिलेश का वो बयान सीएम योगी पर निशाना साधते हुए आया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक