लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी भाषा और आचरण भाजपा को हरियाणा और महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता से दूर कर सकती है. अखिलेश ने सीएम योगी की टिप्पणियों को अमर्यादित और अलोकतांत्रिक बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र, कानून और संविधान के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं मानती.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थों को पूरा करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. इससे लोकतंत्र और लोकलाज की परंपराओं को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने सीएम की भाषा को सवाल उठाते हुए कहा कि ये किस स्तर की भाषा है और यह समाज के लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है.
बता दें कि अखिलेश यादव सीएम योगी पर लगातार हमलावर हैं. गुरुवार को ही उन्होंने एक बयान दिया जिसके बाद से यूपी की सियासत में तहलका मच गया है. एक के बाद एक योगी सरकार के तमाम मंत्री उन पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल, अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है. जिसकी सोच नकारात्मक हो और जिसका दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विनाश ही कर सकता है, विकास नहीं कर सकता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक