रायबरेली. सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 दिन पहले घर में बैठी किशोरी पर चाचा ने लाठी से हमला कर दिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. परिजन उसे सीएचसी ले गए. यहां के डॉक्टरों ने x-ray के लिए किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने उसका प्राइवेट अस्पताल में एक्सरे कराया और जिले के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कर दिया. जहां से उसे शनिवार को दवा देकर घर भेज दिया गया था. जहां शाम चार बजे किशोरी की मौत हो गई.
पुलिस ने शुक्रवार को चाचा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना क्षेत्र के बेलहा मजरे धनपालपुर गांव के रहने वाले शिवशंकर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते सोमवार को तड़के करीब चार बजे उसकी बेटी रूपरानी घर में लेटी हुई थी. तभी उसके चाचा रामसागर ने घर में घुसकर गालियां देकर उसे लाठी से मारना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : भाजपा नेता के गनर ने खुद को मारी गोली
घटना के बाद पिता ने पहले अपनी बेटी को सीएचसी में भर्ती कराया. अस्पताल से वापस आने के बाद उसी दिन घर में लड़की की मौत हो गई. जिससे कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मुकदमें में मौत की धारा बढ़ा दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक