विक्रम मिश्र, लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को तेज कर दिया है. लखनऊ के रकाबगंज क्षेत्र के बूथ क्रमांक 88 पर आयोजित कार्यशाला में पहुचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संगठन के लोगों को जीत का मंत्र दिया है. साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
भूपेंद्र चैधरी ने बताया कि 2014 में डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया गया था. इसके बाद 2017, 2019, 2022 में भी विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया था. जिसका फायदा भी पार्टी को हुआ और नए सदस्यों से पार्टी को मजबूती मिली थी. अब पुनः इसे शुरू करने की आवश्यकता है. आपको बता दे कि सदस्यता अभियान के तहत ही 2 सितम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री को सदस्य बनाकर इस अभियान की शरुआत करेंगे. इसी दिन सम्पूर्ण देश मे 75 लाख लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए हर बूथ पर 50 नए सदस्य बनाने के निर्देश भी दिए गए है.
3 सितंबर से यूपी में शुरू होगा अभियान
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भाजपा का सदस्य बनाकर शुरुआत की जाएगी. साथ ही साथ प्रदेश के हर जिले के हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है.
प्रदेश महामंत्री संजय राय ने लल्लूराम डॉटकॉम को बताया कि 8800002024 पर मिस्ड कॉल के अलावा नमो एप, पार्टी वेबसाइट, QR कोड और मैनुअल फॉर्म भरकर सदस्य बनाया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक