जौनपुर. भाजपा से मल्हनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता मनोज सिंह के सरकारी गनर ने अपने ही कारबाइन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. पूरा मामला बरसाठी थाना क्षेत्र के बबुरी गांव का है.
मामले को लेकर भाजपा नेता मनोज सिंह के भाई रिंकू सिंह का कहना है कि सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. घटना के समय भाजपा नेता किसी दूसरे शहर गए हुए थे. इसके चलते सिपाही उनके फार्म हाउस में रुके थे. फिलहाल गोली कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें : इलाज कराकर घर लौटी थी लड़की, हो गई मौत, 6 दिन पहले चाचा ने भतीजी के साथ किया था ये काम
जानकारी के मुताबिक सिपाही रत्नेश प्रजापति अलीनगर थाना जनपद मऊ का रहने वाला था. 2018 में वो पुलिस में भर्ती हुआ था. घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में तैनात रत्नेश प्रजापति की मौत गोली लगने से होना बताया है. उनका कहना है क गोली सिर में सटा के मारी गई है.
घटना की सूचना मिलते ही रत्नेश प्रजापति के परिवार वाले हैरान हैं. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. फार्म हाउस पर घटना के समय मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक