प्रयागराज. अस्थाई शिक्षकों के नियमितीकरण के मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट के सामने राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता ने स्वीकार किया कि सात अगस्त 1993 से दिसंबर 2000के बीच नियुक्त अस्थाई अध्यापकों को नियमित करने पर सरकार जल्द निर्णय लेगी. वहीं, वर्ष 2000 के बाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट के संजय सिंह केस में दिए गए फैसले के तहत फैसला लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ बलात्कार पर लगाम कब? गोरखपुर में कोचिंग से लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, घर नहीं पहुंची बेटी तो मां निकली खोजने, फिर…
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अधिकारियों पर सवाल खड़ा किया है. कोर्ट का कहना है कि सरकार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सही जानकारी नहीं दी. इतना ही नहीं कोर्ट ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश की एक कॉपी मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘आधी रात को मेरी पत्नी के पास’… डिप्टी CMO का दूसरे की बीवी पर आया दिल, रात-दिन करते हैं ये काम, DM ने सुना तो रह गए सन्न
अपर महाधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश के पालन के लिए कुछ समय मांगा. कहा कि आदेश की जानकारी सरकार को देंगे. उम्मीद है सरकार 1993से 2000 तक नियुक्त एक हजार से अधिक अध्यापकों को नियमित किया जाएगा. वर्ष 2000 के बाद नियुक्त अध्यापकों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक