कानपुर. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर को टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मैच को लेकर प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फ्री में मैच दिखाने का फैसला लिया है. हालांकि, इसका फायदा सभी को नहीं मिलेगा. जिसके लिए आवेदन करना होगा.
बता दें कि प्रबंधन ने भारत और बांग्लादेश मैच को स्कूली बच्चों के लिए फ्री किया है. बच्चे बिना पैसे दिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को पास से खेलते हुए और चौके-छक्के लगाते देख पाएंगे. हालांकि, इच्छुक छात्रों के आवेदन के लिए स्कूलों की ओर से आवेदन करना होगा.
कानपुर में होने वाले मैच की जिम्मेदारी को लेकर कानपुर क्रिकेट संगठन के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर को इस मैच का वेन्यू डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. स्टेडियम के निरीक्षण के बाद की गई मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि शहर के स्कूली बच्चों को मैच दिखाने, खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निशुल्क मैच दिखाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक