कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में विजिलेंस की टीम ने एक हेड कांस्टेबल को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस वाले को पकड़ने के बाद टीम ने कॉलर पकड़ कर नंगे पांव घसीटकर उसे अपने साथ एसीपी आफिस से ले गई।
UP के 6 नए मेडिकल कॉलेज को मिली मंजूरी: 1 साल के अंदर 1200 मेडिकल सीट पाने वाला बना देश का पहला राज्य
यह मामला जिले के किदवई नगर थाने की है, जहां पर कानपुर साउथ के जूही में रहने वाले रिंकू ने थाने में बीती 15 जुलाई को मोना, राजा, समीर और राज की पत्नी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ कर रहे थे। जांच के दौरान पीड़ित रिंकू की मुलाकात वहां के हेड कान्स्टेबल शहनवाज खान से हुई थी।
सनक ऐसी कि पत्नी और उसके प्रेमी पर चढ़ा दी गाड़ी, रेलवे फाटक तोड़ 100 मीटर तक घसीटता ले गया सिरफिरा, पढ़ें दिल दहला देने वाली खबर
पीड़ित से 20 हजार रुपए की मांग
पकड़े गए हेड कांस्टेबल ने केस में तुरंत कार्रवाई करने के लिए पीड़ित से पहले 20 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन, पीड़ित ने इतने रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने बिना रुपए के काम न हो पाने की बात कही। इसके बाद पीड़ित और पुलिसकर्मी के बीच 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत विजिलेंस टीम से की। विजिलेंस ने मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद टीम ने घूसखोर पुलिसकर्मी को पकड़ने के लिए एसीपी बाबूपुरवा ऑफिस पहुंची। रिंकू पहले तो अकेले ही अंदर 15 हजार रुपए लेकर पहुंचा और हेड कान्स्टेबल शहनवाज को दे दिए। रुपए लेते ही वहां मौजूद विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर आरोपी घूसखोर पुलिस वाले को दबोच लिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक