विक्रम मिश्र, लखनऊ. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों की पुनर्वास और सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये भेजने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. राज्यपाल ने स्वलिखित पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की उदारता की सराहना की है.
उन्होंने कहा कि इस सहायता ने केरल वासियों के मन पर गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने इस मदद को प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों के प्रति संपूर्ण देश की एकजुटता का प्रतीक भी बताया. राज्यपाल केरल ने कहा कि प्राकृतिक विपदा तो क्षेत्र विशेष के लोगों को प्रभावित करती है. लेकिन उसकी पीड़ा सभी देशवासी महसूस करते हैं. आरिफ मोहम्मद खान ने सीएम योगी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए गीता के श्लोक का भी सहारा लिया.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER NEWS : 22 जिलों में बारिश का अलर्ट, 3 दिन तक ऐसा ही रह सकता है मौसम
उन्होंने श्रीमद्भगवत गीता के इस श्लोक सा सहारा लिया-
आत्मौपम्येन सर्वत्र समं पश्यति योऽर्जुन । सुखं वा यदि वा दुःखं स योगी परमो मतः ॥
बता दें कि मालूम हो कि 30 जुलाई की रात वायनाड में भारी भूस्खलन हुआ था. जिसमें मेप्पाडी के चूरलमाला, मुंडक्कई और वेल्लारीमाला गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. योगी आदित्यनाथ ने वायनाड में आए भूस्खलन के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर संवेदनाएं भी प्रकट की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक