विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने चार दिन पहले 250 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक लाइन में स्थानांतरित किया था. अब इन्हें अलग-अलग डार्क स्पॉट चयनित कर वहां पर भेजा जाएगा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस के पास अब भी 300 जवानों की कमी है. अब ऐसे में व्यवस्था कैसे बनेगी ये अहम सवाल है.
पुलिस सूत्रों की माने तो लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस के पास जवानों की कमी है. पुलिस आयुक्त को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने JCP ट्रैफिक को सभी थानों पर तैनाती की जानकारी लेकर ब्यौरा प्रस्तुत करने को आदेशित किया है. जिसके बाद अलग-अलग थानों से दरोगा और सिपाहियों को लेकर ट्रैफिक के दबाव को कम करने की कोशिश की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : राजधानीवासी ध्यान दें… नो पार्किंग जोन घोषित होगा कैसरबाग चौराहा, रूमी दरवाजे के पास केवल इक्का-तांगा और ई-रिक्शा चलेंगे
लगातार ट्रांसफर से भी हो रही समस्या
बता दें कि ट्रैफिक विभाग में लगातार ट्रांसफर की वजह से भी शहर में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. मूल तैनाती के बाद जब तक अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था की खामियों को समझते हैं तब तक उनका स्थानांतरण हो जाता है. अभी हाल ही में एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार का तबादला लखनऊ से कन्नौज कर दिया गया था. उनकी जगह कृपा शंकर वर्मा की पोस्टिंग की गई है. जिसके बाद उनका भी ट्रांसफर बलिया कर दिया गया है. अब नए एडीसीपी अशोक यादव लखनऊ आए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक