विक्रम मिश्र, मुरादाबाद/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। दरअसल, सपा का जिला कार्यालय नजूल की जमीन पर बना है। जिससे कब्जा हटाने की तैयारी की जा रही है। नगर आयुक्त ने इस संबंध में जिला अधिकारी को चिट्ठी लिककर पुलिस फोर्स मांगी है।
यूपी के मुरादाबाद में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर चल रहे निगम के अभियान के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ। चक्कर की मिलक स्थित समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय नजूल की संपत्ति पर बना हुआ है। तीस साल से चल रहे इस कार्यालय के लिए 1994 में नियम विरुद्ध नजूल की भूमि आवंटित की गई थी। नगर निगम मुरादाबाद स्थित इस सपा कार्यालय पर कब्जा लेगा। इसके लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने डीएम अनुज सिंह को पत्र भेजा है। इसमें सपा कार्यालय पर कब्जा लेने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें: UP में विधायक के सरकारी आवास से टोंटी चोरी: डायनिंग रूम, वॉश बेसिंग और बाथरूम के नलों को तोड़कर ले उड़े चोर, FIR दर्ज
चक्कर की मिलक स्थित 2828 वर्ग मीटर नजूल की भूमि पर बने सपा कार्यालय के लिए 20 जुलाई 1994 को तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष ने नियम विरुद्ध जमीन आवंटित की थी। इसके लिए ढाई सौ रुपए मासिक किराया तय किया गया था। जबकि नजूल भूमि को आवंटित किए जाने का अधिकार जिलाधिकारी को होता है।
जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने इस संपत्ति का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पता चला कि कई कब्जेदारों की मृत्यु भी हो चुकी है। जांच में यह भी पता चला कि इस आवंटन की जानकारी जिलाधिकारी तक को भी नहीं दी गई थी। वर्तमान में इस सपा कार्यालय भवन की कीमत करोड़ों रुपए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक