बरेली. पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बरेली यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में वन नेशन-वन इलेक्शन की चर्चा करते हुए कहा कि वन नेशन और वन एजुकेशन भी क्यों नहीं.
राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ राहुल अमेरिका में आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ सपा नेता अखिलेश यादव इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को आपस में तय कर लेना चाहिए कि वे क्या करेंगे, क्योंकि संविधान और आरक्षण को खत्म करना किसी के बस की बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें – ‘UP में ठाकुर राज’, 2 पत्रकारों पर मुकदमा, शिकायत में CM योगी को बताया ईश्वर, सपा बोली- खुद बोल-बोलकर FIR लिखवा रहे महाराज?
उन्होंने यूनानी मेडिकल कॉलेज की संचालन में देरी का कारण बताते हुए कहा कि बिजली के लिए पैसे न मिलने के कारण यह कॉलेज अभी शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह शासन से धनराशि का आवंटन कराएंगे और जल्द ही कॉलेज का संचालन शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें – सैन्य अधिकारी की मंगेतर से यौन उत्पीड़न पर नेहा सिंह राठौर बोलीं- BJP सरकार में पुलिस कर रही ये नीचता
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मचारियों को सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया गया. उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने राजभर को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि राज्य में 101688 सफाई कर्मचारी हैं, जो सुरक्षा उपकरणों के अभाव में जोखिम में हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक