लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर हॉस्टल में फिर एक बार रैगिंग का मामला सामने आया है. हॉस्टल में रैगिंग का सिलसिला नहीं थम रहा है. हॉस्टल में प्रवेशी छात्र ने रैगिंग का आरोप लगाया है. आरोप है कि सीनियर पूरी रात आधे कपड़ों में छत पर खड़ा रखते हैं. रैगिंग के चलते पीड़ित छात्र ने छात्रावास छोड़ दिया.
एक अन्य छात्र घर से हॉस्टल वापस आने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि रैंगिंग करने वाले तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्र हैं. सीनियर छात्र जूनियर को रात भर डांस कराते हैं. आधे कपड़ों में पूरी रात छत पर खड़ा रखते हैं. इनकार करने ये सीनियर छात्रों से मारपीट और अभद्रता करते हैं.
इसे भी पढ़ें : 180 स्टूडेंट्स के बीच सिर्फ 8 टीचर्स, ये कैसा सिस्टम ? शासन के आदेश को भी दिखाया जा रहा ठेंगा
सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते. वीडियो में हॉस्टल की छत पर जूनियरों को रात करीब 11 से सुबह पांच बजे तक कुछ सीनियर छात्र आधे कपड़े उतरवाकर खड़े रखते हैं. वह म्यूजिक बजाकर ड्रिंक भी करते हैं.
मामले में एडिशनल प्रॉक्टर का कहना है कि रैगिंग का मामला संज्ञान में है. जो विद्यार्थी इसमें शामिल छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक