विक्रम मिश्र लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि छोटे राज्य वक्त की जरूरत हैं. यूपी का बंटवारा होगा तो पश्चिमी यूपी में किसानों का औरा मजबूत होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह बातें रविवार को पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा के सेमिनार में कही. बालियान ने कहा कि विकास के लिए बंटवारा जरूरी है. इसके लिए जनता उठ खड़ी होगी तो मांग पूरी हो जाएगी.
पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा के सेमिनार में पहुंचे बागपत सांसद डॉ. राजकुमार संगवान ने भी अलग प्रदेश की मांग पर अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल (रलोद) हमेशा से छोटे राज्यों का पक्षधर रहा है. छोटे राज्यों का विकास आसानी से किया जा सकता है. यूपी बड़ा राज्य नहीं बल्कि एक देश की तरह है.
इसे भी पढ़ें : तो इन सेक्टर्स में होती है सबसे ज्यादा TAX की चोरी, आयकर विभाग हुआ चौकन्ना, अब टैक्स चोरों की खैर नहीं
मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश और कर्नल सुधीर कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान जनसंख्या लगभग 25 करोड़ है. जिसमें अभी आयातित लोगों को आंकड़ों से दूर रखा गया है. हमारे क्षेत्र से राज्य की राजधानी लखनऊ और हाईकोर्ट प्रयागराज काफी दूर है. जिससे न्याय पाने के लिए यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हमारे पश्चिम से ही लगभग पांच लाख से ज्यादा केस हाईकोर्ट में लंबित पड़े हैं. छोटे राज्यों में प्रशासनिक व्यवस्था और कार्यशैली सुदृढ़ हो जाती है. उत्तराखंड, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और तेलांगना इसके उदाहरण हैं. मोर्चा इसे लेकर जनता को जागरूक करने को सेमिनार और यात्राओं का आयोजन कर रहा है.
बता दें कि मायावती के शासनकाल में ही उत्तर प्रदेश के बंटवारे का डीपीआर तैयार कर दिया गया था. लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों और सदन में पूर्ण संख्याबल नहीं होने के कारण इसको तत्कालीन सरकार लागू नहीं कर सकी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक