बरेली. चीन में मुलाकात हुई, साथ में नौकरी की, अब जीवनभर साथ निभाने की ओर एक जोड़ा चल पड़ा है. दरअसल, बरेली के शिवम मिश्रा और इंग्लैंड की लूसी रालिंग की प्रेम कहानी अब शादी के पवित्र बंधन तक आ पहुंची है. दोनों की मुलाकात चीन में हुई थी. जहां शिवम नौकरी करते थे. लूसी मैनचेस्टर से थीं. दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा. लूसी और शिवम की प्रेम कहानी में ना देश की सीमा है, ना धर्म का बंधन है. बस दो प्यार करने वालों का मन है.
दोनों के बीच चीन में ही पहले बात बढ़ी. फिर मुलाकातें बढ़ीं. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों का प्यार शादी के नतीजे तक पहुंच गया. शादी का फैसला करने के बाद शिवम लूसी को लेकर भारत भी आए. दोनों ने शादी का फैसला किया है. शुक्रवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन भी कर दिया है. अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही उनका मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पति परदेस में, बीवी पड़ोस में… कमाने के लिए बाहर गया Husband, इधर पड़ोसी के साथ संबंध बनाती रही पत्नी, अब बना रही दूसरी…
शादी की तैयारियां जारी
इस प्रेम कहानी में दोनों परिवारों की सहमति भी है. दोनों परिवारों ने इस शादी के लिए अपनी सहमति दे दी है. अब बस शादी की तैयारियां चल रही हैं. अब तहसील से दोनों पक्षों के सत्यापन के लिए नोटिस जारी हुआ है. शहर के साहूकारा निवासी शिवम के आवेदन में दर्ज जानकारियों का सत्यापन किला थाना से होगा. जबकि लूसी के सत्यापन और एनओसी रिपोर्ट इंग्लैंड के दूतावास से मांगी गई है. उप जिलाधिकारी के मुताबिक नियम अनुसार नोटिस के साथ दोनों पक्षों से आपत्ति के लिए सूचना जारी कर दी गई है. इसके बाद कोर्ट से विवाह की स्वीकृति मिलेगी और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक