वाराणसी. साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. जहां ठगों ने पुलिस वाली को भी नहीं छोड़ा. ठग ने हिला हेड कांस्टेबल गीता सिंह खाते से 10 लाख रुपए उड़ा लिए. जब महिला कांस्टेबल के पास खाते से 10 लाख रुपए निकलने का मैसेज आया तो महिला को ठगी की बात पता चली और उसते बाद साइबर थाने में मामले की शिकायत की.
इसे भी पढ़ें- मौत का कोई ठिकाना नहींः चलती बस में इंस्पेक्टर को आया हार्ट अटैक, मचा हड़कंप, फिर…
बता दें कि पुलिस लाइन के आवासीय कॉलोनी में रहने वाली महिला हेड कांस्टेबल गीता सिंह को एक अनजान नंबर से फोन आया. इस दौरान कॉल करने वाले ठग ने अपनी पहचान ट्रेजरी ऑफिस के कर्मचारी के रूप में दी. उसने कहा आपका पेंशन सेटलमेंट कर दिया गया है. मैं एक लिंक भेज रहा हूं उस पर आप क्लिक करके चेक कर सकती हैं.
वहीं जैसे ही महिला कांस्टेबल ने पैसे चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो 10 लाख रुपए निकलने का मैसेज आया. जिसे देख महिला कांस्टेबल के होश उड़ गए. इसके बाद मामले की जानकारी परिवार वालों को दी. जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक