बजनौर. टावर वैगन को धक्का मारते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक टावर वैगन अचानक खराब हो गई. जिसके बाद घंटों वह ट्रैक पर खड़ी थी. इसकी सूचना रेल कर्मचारियों को दी गई. कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर टावर वैगन को धक्का लगाकर सरकाया. इस दौरान रेलवे फाटक पर जाम लग गया. ये मामला बिजनौर शहर के रेलवे स्टेशन के पास का है.
दरअसल, रविवार को बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास नगीना रेलवे फाटक के करीब चांदपुर की तरफ से बिजनौर आ रहा टावर वैगन अचानक से खराब हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने उसे धक्का लगाया. इस पर वहां मौजूद लोगों ने इस सीन का वीडियो बनाया.
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब तक ट्रैक्टर, ट्रक, बस आदि को धक्का मारते हुए तो देखा है. अब ट्रेन को भी धक्का लगाया जा रहा है. बता दें कि इसके पहले भी ट्रेन को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आ चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक