Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं कुछ जगहों पर गरज चमक का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते है प्रदेश के मौसम का ताजा हाल…
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसे देखते हुए इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है।
ये भी पढ़ें: सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच स्लाइडिंग, 1300 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEO
देश के विभिन्न हिस्सों में सितंबर में सामान्य से ज्यादा वर्षा होने की उम्मीद जताई गई है। उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के हिस्सों में अति भारी बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस महीने उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक