पिथौरागढ़। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का सिलसिला जारी है. ताजा मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है. जहां चंद सेकंडों में एक पहाड़ नीचे गिर गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख आप भी डर जाएंगे. लैंडस्लाइड की यह घटना मुनस्यारी की है.
लैंडस्लाइड की ये घटना 2 सितंबर शाम की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिखा जा सकता है कि कैसे चंद सेकंडों में पूरा पहाड़ नीचे गिर गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी लैंडस्लाइड और बकरियों की दबाने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. पशुपालकों को मानक के अनुसार मुआवजा की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पुराने बाजारों का होगा पुनर्विकास, धामी सरकार बना रही रि-डेवलपमेंट नीति, जानिए क्या होंगे इसके फायदे
बताया जा रहा कि भूस्खलन के चलते आंतरिक मार्ग भी बंद हो गया है. बता दें कि पिथौरागढ़ में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. भारी बारिश से सीमा की तीन और ग्रामीण क्षेत्र की 26 सड़कें बंद हो पड़ी है. हिमनगरी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी मार्ग भी हरड़िया में 18 घंटे बंद था, जिसे सोमवार दोपहर को खोला गया था.
इसे भी पढ़ें- CM धामी अचानक पहुंचे पुलिस मुख्यालय, अधिकारी-कर्मचारी के फूले हाथ-पांव, कार्यप्रणाली का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक